खुलासा: ये बड़ा बल्लेबाज़ अपने चेहरे पर लिपस्टिक लगाता है!




Mohammad Rizwan (मोहम्मद रिज़वान) अपने होंठ पर लिपस्टिक लगाते हैं। Mohammad Rizwan (मोहम्मद रिज़वान) आप समझ गये ना जो पाकिस्तान (PAKISTAN) के विकेटकीपर बैट्समैन हैं। जिन्होंने अभी पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) के ख़िलाफ़ 171 रनों को लंबी पारी खेली है। ये आरोप लगाया हैं अंतरराष्ट्रीय अंपायर Anil Chaudhary (अनिल चौधरी) ने ये भी कहा कि Mohammad Rizwan (मोहम्मद रिज़वान) एक कबूतर की तरह उछलते रहते हैं। सुनिए Anil Chaudhary (अनिल चौधरी) के मुँह से ही कि वो Mohammad Rizwan (मोहम्मद रिज़वान) के बारे में क्या कहते हैं। ये तो क्रिकेट के चाहने वाले जानते हैं कि Mohammad Rizwan (मोहम्मद रिज़वान) को लोग ड्रामा क्वीन कहते हैं। क्रीज़ के आगे भी, बल्ले के साथ भी, उनका ड्रामा चलता रहता है। देखिए उनपर बनाया हुआ एक स्पूफ़ जो इंटरनेट पर बहुत मशहूर हुआ था। हर मैच में अगर Mohammad Rizwan (मोहम्मद रिज़वान) लंबा खेलते हैं तो ऐसी एक्टिंग करते हैं जैसे पैरों में क्रैम्प आ गया है। यानी पिंडलियाँ खींच गई हैं। पर उसके बाद भी बंदा घंटों बैटिंग करता रहता है। विकेट के पीछे तो ख़ैर Mohammad Rizwan (मोहम्मद रिज़वान) कुछ इस तरह से उछलते रहते हैं। मतलब गेंद बल्लेबाज़ से मीलों दूर लेकिन Mohammad Rizwan (मोहम्मद रिज़वान) ऐसी एक्टिंग करते हैं जैसे कोई मोटा एज बल्ले से लगा हो। पाकिस्तान के पुराने कप्तान Babar Azam (बाबर आज़म) कि इस नौटंकी से परेशान रहते थे। ना जाने कितने रिव्यू Mohammad Rizwan (मोहम्मद रिज़वान) के रहते पाकिस्तान के हाथ से निकल जाते थे। ख़ैर फ़िलहाल तो अंपायर Anil Chaudhary (अनिल चौधरी) के इस बयान ने कि Mohammad Rizwan (मोहम्मद रिज़वान) अपने चेहरे पर लिपस्टिक लगाते हैं, उसने क्रिकेट फैन्स को Mohammad Rizwan (मोहम्मद रिज़वान) को ग़ौर से देखने पर मजबूर किया। वाक़ई, लोगों ने पाया कि Mohammad Rizwan (मोहम्मद रिज़वान) अपने चेहरे पर लिपस्टिक जैसी कोई चीज़ लगाते हैं। पूरे मुँह पर सिर्फ़ होंठ पर ये सफ़ेद क्रीम। ऐसा क्यों भाई। Mohammad Rizwan (मोहम्मद रिज़वान) अपनी सफ़ाई में कहते हैं कि ये लिपस्टिक नहीं है बल्कि वाइट जिंक क्रीम है जिसके रहते मुझे सूरज की तेज रोशनी और गर्मी से बचाव मिलता है। वो कहते हैं कि आप देखिए Andrew Symonds (एंड्र्यू साइमंड्स) भी तो अपने चेहरे पर ऐसे ही क्रीम लगाते थे। Allan Donald (एलन डोनाल्ड) तो बारे अजीबोग़रीब तरीक़े से अपने गालों पर ये क्रीम लगाते थे। और तो और इंडिया के Sachin Tendulkar (सचिन तेंदुलकर) भी अपने चेहरे पर ये क्रीम पोतते थे। तो मेरे ही पीछे क्यों पड़े हों भाई। Mohammad Rizwan (मोहम्मद रिज़वान) भाई, चलो ये माना कि बाक़ी लोग भी क्रीम लगा चुके हैं अपने चेहरे पर। पर आप सिर्फ़ अपने हाँट को बचाते हैं, पूरे चेहरे को नहीं। ये माजरा समझ में नहीं आया। आपकी क्रिकेट वैसे ही इतनी अच्छी है। इन सारी नौटंकियों की क्या ज़रूरत है।